SIR की सुनवाई में शामिल हुए शमी, लोगों को क्या दिया संदेश?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पश्चिम बंगाल में जारी एसआईआर के तहत अपनी निर्धारित सुनवाई के लिए कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए।
SIR की सुनवाई में शामिल हुए शमी, लोगों को क्या दिया संदेश?
xsm
Published on

कोलकाताः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को पश्चिम बंगाल में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अपनी निर्धारित सुनवाई के लिए कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। एक अधिकारी ने बताया कि शमी दक्षिण कोलकाता के बिक्रमगढ़ इलाके के एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए।

राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमी द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र में कुछ स्थानों पर विसंगतियां थीं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए तलब किया गया था। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई वर्षों से कोलकाता में रह रहे हैं। वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

SIR गलत नहीं

शमी ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसआईआर कोई गलत चीज नहीं है। यह सबको करना चाहिए। अगर कुछ सुधार करना है तो उसे कर कर अपना वोट डालने का अधिकार पाना चाहिए। यह लोगों की जिम्मेवारी है कि चुनाव आयोग द्वारा पूछी गई चीजों का सही जवाब दें। शनी ने इस बात जोर दिया कि एसआईआर कोई गलत नहीं है, जरूर सेंटर में आकर अपना मतदाता संबंधी जानकारी ठीक करें। शमी ने यह भी कहा कि एकआईआर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके साथ खूब अच्छे से व्यवहार किया और सारी औपचारिकता पूरी करने में मदद की।

दूसरे नोटिस में आये शमी

भारतीय तेज गेंदबाज और उनके भाई मोहम्मद कैफ को निर्वाचन आयोग द्वारा सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘शमी पहले तय तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए एक नई तारीख दी गई।’ शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता आ गए थे। बाद में उन्होंने बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान और कोच संबरन बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाई।

SIR की सुनवाई में शामिल हुए शमी, लोगों को क्या दिया संदेश?
नितिन नवीन मेरे बॉस, मैं एक कार्यकर्ताः मोदी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in