शक्ति कपूर के बेटे से 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में पुलिस ने की पूछताछ

दुबई से निर्वासित सुहैल शेख से पूछताछ के बाद पुलिस ने कसा शिंकजा
Shakti Kapoor's son questioned in drugs case
पिता शक्ति कपूर के साथ सिद्धांत कपूर।
Published on

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक सिद्धांत कपूर, 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्ती मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। सिद्धांत शक्ति कपूर के पुत्र और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई हैं। एंटी-नारकोटिक्स सेल (Anc) की घाटकोपर इकाई ने सिद्धांत को बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को जबकि उनके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को 26 नवंबर को तलब किया है। गौरतलब है कि सिद्धांत कपूर को 2022 में बेंगलुरु में मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोप में पकड़ा गया था।

252 करोड़ रुपये के ‘मेफेड्रोन’ जब्ती मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के बाद Anc घाटकोपर इकाई ने इन दोनों बॉलीवुड हस्तियों को समन भेजा था। शेख ने दावा किया था कि कुछ फिल्मी और फैशन जगत की हस्तियों, एक राजनेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार ने भारत तथा विदेश में उसके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में हिस्सा लिया था। ‘लविश’ के नाम से भी पहचाने जाने वाले शेख को पिछले महीने दुबई से निर्वासित किया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in