मारे गये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे : शाह

पूरी छानबीन के बाद तीनों आतंकियों की पुष्टि हुई
29071-pti07_29_2025_000491b
-
Published on

नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले तीन आतंकी ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। शाह ने कहा कि पूरी छानबीन के बाद यह पुष्टि की गयी है कि इन तीनों आतंकियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की जान ली थी।

सारे सुबूत एजेंसियों के पास

शाह ने लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए बताया कि मोरे गये आतंकियों में सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए श्रेणी का कमांडर था। पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में वह लिप्त था, इसके बहुत सारे सुबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। अफगान और जिब्रान भी ए श्रेणी के आतंकी थे। इस दौरान सपा के नेता अखिलेश यादव कुछ सवाल उठाते देखे गये। शाह ने कटाक्ष किया कि मुझे अपेक्षा थी कि जब ये (विपक्ष) पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुशी की लहर दौड़ जायेगी लेकिन इनके चेहरे तो फीके पड़ गए।

यह किस तरह की राजनीति है?

उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है। शाह ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री ने सवाल उठाया है कि आतंकी पाकिस्तान से आये थे, इसके क्या सुबूत हैं। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे पास सुबूत हैं कि वे तीनों पाकिस्तानी थे। तीन में से दो की पाकिस्तानी मतदाता संख्या भी हमारे पास उपलब्ध हैं। तीनों की राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है, वह भी पाकिस्तान में बनी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in