बारुईपुर में कार और ऑटों की टक्कर में कई घायल

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

दक्षिण 24 परगना : बारुईपुर में मंगलवार की सुबह कार और ऑटो के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ऑटो बारुईपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार बारुईपुर से जयनगर की ओर आ रही थी। दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे ऑटो चालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बारुईपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कार ने तेज गति से ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के कारण बारुईपुर-कुलपी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in