Copper Mine Accident: राजस्थान कॉपर खदान हादसे में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की मौत, कोलकाता से …

Copper Mine Accident: राजस्थान कॉपर खदान हादसे में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की मौत, कोलकाता से …
Published on

जयपुर : नीम का थाना जिले के खेतड़ी के कोहिलान खदान में फंसे 15 में से एक अधिकारी की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले चीफ विजिलेंस ऑफिसर उपेंद्र पांडे हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी, उपेन्द्र पांडे, कोलकाता की एक सतर्कता टीम का हिस्सा थे, जो खदान का निरीक्षण कर रही थी, जब लिफ्ट लगभग 577 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
क्या है मामला ?
दरअसल, मंगलवार देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में करीब 1800 फीट गहराई में 15 लोग फंस गए थे। यह सभी ऑफिसर खदान में विजिलेंस का काम करके वापस लौट रहे थे इस दौरान अचानक लिफ्ट का रस्सा टूटने से लिफ्ट खदान में गिर गई और उसमें सभी लोग फंस गए। इसके बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। करीब 15 घंटे बाद 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि एक की मौत हो गई है।
प्रशासन ने संभाला था मोर्चा
मंगलवार देर रात को हुई इस घटना के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के साथ सीएमएचओ और एसडीआरएफ की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। रेस्क्यू टीम लगातार रात भर खदान में फंसे अधिकारियों को बाहर निकलने के प्रयास करने में जुटी थी। आज सुबह अलग-अलग समय पर टीम ने लोगों को खदान से बाहर निकाला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in