सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजना भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अच्छा अवसर : उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बयान
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजना भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अच्छा अवसर : उमर
Published on

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दूसरे देशों में भेजना एक अच्छा अवसर है।

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इन प्रतिनिधिमंडलों में सभी बड़ी पार्टियों के सदस्य शामिल होंगे और यह महत्वपूर्ण देशों के सामने भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान संसद पर हमले के बाद भी इसी तरह से कुछ देशों में प्रतिनिधिमंडल भेजे गये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन पराक्रम के दौरान संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेशों में भेजा गया।

यह अच्छा है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हमले के बाद कश्मीर घाटी में पर्यटन में आयी कमी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार का ध्यान अब तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा को दुर्घटना मुक्त तरीके से आयोजित करने पर है। उन्होंने कहा कि पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है। हमारा यह ग्रीष्मकालीन सीजन लगभग खत्म हो चुका है, हमारे यहां बमुश्किल ही कोई पर्यटक आ रहा है। अब हमारा ध्यान अमरनाथ यात्रा पर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in