

कोलकाता : महानगर में जल्द ही खुले में मांसाहारी सामग्री को बेचने पर प्रतिबंध लग सकता है। कोलकाता नगर निगम के फूड सेफ्टी सेल द्वारा इस संबंध में जल्द ही एक निर्देशिका लाई जाएगी। शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय में आयोजित मासिक अधिवेशन के दौरान वार्ड नंबर 22 की पार्षद मीना देवी पुरोहित ने कहा, 'खुले में मांसाहारी सामग्री के बेचने से इलाके में दुर्गंध और मच्छरों की समस्या तेजी से बढ़ रही है।' उन्होंने इस संबंध पर तुरंत कदम उठाने की मांग की। डिप्टी मेयर अतिन घोष ने समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि कई लोग सड़क किनारे अनियमित तरीके से खुले में मांसाहारी सामग्री बेचते हैं। इस समस्या को नियंत्रित करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। मांसाहारी सामग्री को सड़क पर डाला लगाकर न बेचे जाने को लेकर जल्द ही निर्देशिका जारी की जाएगी।