

बृहस्पतिवार सुबह होते ही देशभर में श्रद्धालु आशीर्वाद लेने मंदिरों में उमड़ पड़े। लोग नारियल, अगरबत्ती और फूलों के साथ लंबी कतारों में खड़े दिखे। चाहे दक्षिण भारत के बेंगलुरु के 'दोड्डा गणपति' या बनशंकरी देवी मंदिर हो या उत्तर भारत के वैष्णवदेवी मंदिर या फिर पश्चिम का गोल्डन टेंपल हो या पूरब का दक्षिणेश्वर मंदिर, सभी जगहों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। आइये हम तस्वीरों के माध्यम से कुछ झलकियां दिखाते हैंः