

श्रीनगर - जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जंगल के इलाके में कई आतंकवादियों को घेर लिया। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मौजूदा समय में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।