कोलकाता पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध !

ब्लूटूथ और हाई-टेक गैजेट्स के साथ नकल गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
Security breach in Kolkata Police recruitment exam!
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव/कोलकाता: कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान उत्तर 24 परगना के बनगांव संभाग में एक बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रविवार को हुई इस परीक्षा में आधुनिक तकनीक का सहारा लेकर नकल करने और कराने के आरोप में गायघाटा और गोपालनगर थाना पुलिस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के तार अंतर-जिला स्तर पर जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

परीक्षा केंद्रों में हाई-टेक धांधली

घटना की शुरुआत तब हुई जब परीक्षा के दौरान केंद्रों पर तैनात शिक्षकों और पर्यवेक्षकों को कुछ छात्रों की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार:

  • चांदपाड़ा वाणी विद्यावृत्ति, गायघाटा हाई स्कूल और ग्वालबाथान हाई स्कूल जैसे केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थी बेहद छोटे ब्लूटूथ डिवाइस और कान में छिपे हेडफोन का इस्तेमाल कर रहे थे।

  • स्कूल अधिकारियों की सतर्कता से मामला पकड़ में आया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

  • पुलिस ने जब संदिग्धों की तलाशी ली, तो उनके पास से न केवल ब्लूटूथ डिवाइस, बल्कि कई अन्य आपत्तिजनक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कलाई घड़ियाँ बरामद हुईं, जिनका इस्तेमाल नकल के लिए किया जा रहा था।

कैसे काम करता था यह गिरोह?

गिरफ्तार आरोपियों से की गई शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। यह महज व्यक्तिगत नकल का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध है।

  1. भारी वसूली: गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों से सफल कराने के नाम पर मोटी रकम (लाखों रुपये) वसूलते थे।

  2. बाहरी नेटवर्क: परीक्षा केंद्र के बाहर गिरोह के मास्टरमाइंड और उनके सहयोगी सक्रिय थे, जो वायरलेस डिवाइस के माध्यम से परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बोलकर लिखवा रहे थे।

  3. अंतर-जिला संबंध: पकड़े गए अभियुक्त मुख्य रूप से नदिया जिले के हांसखाली और पूर्व बर्दवान के रहने वाले हैं, जिससे स्पष्ट है कि गिरोह का जाल कई जिलों में फैला हुआ है।

गोपालनगर में मोबाइल के साथ गिरफ्तारी

इसी तरह की एक अन्य घटना नहाटा हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में हुई, जहाँ गोपालनगर थाना पुलिस ने सौभिक विश्वास नामक युवक को रंगे हाथों पकड़ा। सौभिक परीक्षा हॉल के भीतर मोबाइल फोन लेकर प्रवेश कर गया था और उसका उपयोग नकल के लिए कर रहा था। आरोपी सौभिक भी नदिया के हांसखाली का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई और मास्टरमाइंड की तलाश

सोमवार को पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को बनगांव कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत से आरोपियों की रिमांड मांगी है ताकि इस गिरोह के 'मास्टरमाइंड' तक पहुँचा जा सके। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक हुआ था या फिर उत्तर कुंजी (Answer Key) तैयार कर बाहर से भेजी जा रही थी। इस घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया की शुचिता पर सवाल खड़े हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in