माध्यमिक परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण का मिलेगा मौका

छात्रों को परीक्षा से पहले गलतियों को सुधारने के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्कूल
माध्यमिक परीक्षार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण का मिलेगा मौका
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 2026 में माध्यमिक परीक्षा देने वाले सभी छात्र इस बार पंजीकरण की सभी जानकारी ऑनलाइन सत्यापित कर सकेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक पोर्टल शुरू करने जा रहा है। इससे साढ़े सात लाख छात्रों को लाभ होगा। जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न राज्य बोर्डों के बीच यह पहली डिजिटल पहल है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक परीक्षार्थियों की पंजीकरण प्रक्रिया को सटीक, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। छात्रों को स्कूल अधिकारियों के माध्यम से निर्धारित समय के भीतर अपने सभी पंजीकरण दस्तावेजों को ऑनलाइन सत्यापित, सही और निगरानी करने का अवसर मिलेगा। इस पोर्टल के बनने से छात्रों को परीक्षा से पहले गलतियों को सुधारने के लिए अब स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। इससे पंजीकरण प्रक्रिया भी त्रुटिरहित होगी।

इस पोर्टल में क्या है?

माध्यमिक परीक्षा के परीक्षार्थियों को गलत जानकारी सुधारने में काफी लाभ मिलेगा। यदि छात्र पोर्टल पर लॉग इन करते हैं, तो वे अपने पंजीकरण विवरण को सत्यापित कर सकेंगे। इस प्रकार वे स्कूल का नाम, छात्र का नाम और जन्मतिथि से संबंधित जानकारी प्रदान करके अपने दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित कर सकेंगे। छात्र अब पूरी तरह से स्कूल अधिकारियों पर निर्भर हुए बिना स्वतंत्र रूप से सभी जानकारी सत्यापित कर सकेंगे। यदि पंजीकरण डेटा में कोई गलती या विसंगति पाई जाती है, तो उस गलती को सीधे पोर्टल के माध्यम से ठीक किया जा सकेगा। स्कूल सभी छात्रों के पंजीकरण विवरण भी देख सकेंगे। इससे डेटा एंट्री में होने वाली गलतियां भी कम होंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in