निधि, सन्मार्ग संवाददाता
उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में बुधवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक और हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें निजी बसों की अंधाधुंध रेस के चलते एक माध्यमिक (10वीं कक्षा) की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे मध्यमग्राम इलाके को स्तब्ध कर दिया है और स्थानीय लोगों में निजी बस चालकों के प्रति गहरा गुस्सा भर दिया है।
दुर्घटना का विवरण:
यह भीषण हादसा मध्यमग्राम के मेघदूत बस स्टैंड के पास यशोहर रोड पर हुआ। मृतक छात्रा की पहचान अंतरा बोस के रूप में हुई है, जो मध्यमग्राम नगर पालिका के 22 नंबर वार्ड की निवासी थी। अंतरा स्थानीय स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा थी और अगले साल माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा देने वाली थी। बुधवार दोपहर वह अपनी एक सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर यशोहर रोड से जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों के आरोपों के अनुसार, L238 रूट की दो निजी बसें आपस में आगे निकलने की होड़ (रेस) लगा रही थीं। इसी खतरनाक प्रतिस्पर्धा के दौरान, पीछे से आई एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर पीछे बैठी अंतरा बोस सड़क पर गिर गई। ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस का पहिया उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। अंतरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सहेली गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित जनता का फूटा गुस्सा:
दुर्घटना में स्कूटी चला रही अंतरा की सहेली भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से बारासात के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस भयावह दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत भागने की कोशिश कर रही दुर्घटनाग्रस्त बस को पकड़ लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने बस चालकों की लापरवाही और स्थानीय सड़कों पर निजी बसों की बेकाबू रफ्तार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस ने संभाली स्थिति:
हादसे की खबर मिलते ही मध्यमग्राम थाने से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से बात कर उन्हें शांत करने की कोशिश की और क्षतिग्रस्त बस को अपने कब्जे में लिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस रूट की बसें अक्सर बेपरवाह तरीके से चलाई जाती हैं, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। अंतरा के परिवार में इस हृदय विदारक खबर के बाद मातम पसरा हुआ है, और इलाके में शोक की लहर है।