सेकेंड बेली ब्रिज बनेगा शहर की नई लाइफलाइन

3 महीने में तैयार, ब्रिज पर ट्रक - बसों के आवागमन की भी होगी क्षमता : केएमडीए
बेली ब्रिज के लिए काम जारी
बेली ब्रिज के लिए काम जारी
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लेकटाउन वीआईपी रोड और साल्टलेक को जोड़ने वाले केस्टोपुर कैनल पर सेकेंड बेली ब्रिज का काम जारी है। यह सेकेंड बेली ब्रिज पूरा हो जाने से बड़े वाहनों के आवागमन की भी क्षमता होगी। यह दक्षिणदाड़ी के निकट है। केएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह सेकेंड बेली ब्रिज ट्रैफिक सुचारु के लिए बेहद ही फायदेमंद होगा। इस पर न केवल छोटे वाहन बल्कि बड़े वाहन जैसे ट्रक बसों की भी आवाजाही हो सकेगी। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हम उम्मीद करते हैं कि 3 महीने में पूरा कर लिया जायेगा। यह करीब 42.6 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा होगा। ब्रिज का ऊपरी ढांचा गार्डनरीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया जाएगा। बाकी केएमडीए द्वारा काम किया जायेगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, इस ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही के दोनों तरफ से रास्ता होगा। 10 से 12 चक्का वाले ट्रकों के जाने से भी कोई दिक्कत नहीं होगी। वर्तमान बेली ब्रिज, जो लेकटाउन फुटओवर ब्रिज के बगल में स्थित है, केवल वीआईपी रोड से साल्टलेक में प्रवेश करने वाले एकतरफ़ा यातायात के लिए है। यह ब्रिज (पहला) सितंबर 2019 में वीआईपी रोड से साल्टलेक में प्रवेश करने के लिए एक वैकल्पिक एकतरफा मार्ग के रूप में स्थापित किया गया था।

बेली ब्रिज की अहम बातें

यह ब्रिज दोनों ओर से यातायात के लिए खुला होगा (टू-वे ट्रैफिक)

छोटे वाहनों के साथ-साथ 10 से 12 चक्के वाले भारी ट्रक और बसें भी इससे गुजर सकेंगी

यह वर्तमान ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और आवागमन को आसान बनाएगा

साल्टलेक और वीआईपी रोड के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी

भारी वाहनों के लिए एक नया विकल्प प्रदान करेगा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in