

हुगली : मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुसिल ने एक मूर्तिकार को गिरफ्तार किया है। यह घटना सिंगुर इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार मूर्तिकार ने एक तीन साल को बच्ची से दुष्कर्म किया। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन साल की बच्ची मूर्तिकार के केंद्र पर अक्सर जाया करती थी। गुरुवार दोपहर को भी वह वहां पहुंची थी लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी, तब उसके परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। आरोप है कि तलाश करते हुए जब वे उस मूर्तिकार के केंद्र में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह उस मासूम बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। यह दृश्य देखकर बच्ची के परिजन आक्रोशित हो गए और जोरदार बहस शुरू हो गई। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी वहां जुट गए। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को वहां से बरामद कर चिकित्सा परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। वहीं आरोपित को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पुलिस का कहना है कि बच्ची की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करवाई गई है। पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।