

सन्मार्ग संवाददाता
मिरिक : मिरिक के प्रतिष्ठित लुईस इंग्लिश स्कूल, जो अपनी स्थापना के 50वां वर्ष मना रहा है, मिरिक के शैक्षिक विकास में अपने योगदान को छिपा नहीं सका है। स्कूल वर्तमान में अपना 50वां स्थापना दिवस पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मना रहा है। इस वर्ष के आईसीएसई और आईएससी परीक्षा के परिणाम स्कूल के लिए अतिरिक्त खुशी लेकर आए हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल के विद्यार्थियों ने दोनों परीक्षाएं शत-प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हैं। आईसीएसई परीक्षा में आकृति गुप्ता ने 83.4 तथा प्रार्थना थापा ने 82 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया है। इसी तरह आईसीएसई परीक्षा में अनुज राई ने 89 प्रतिशत और रिकडेन तामांग ने 87.4 प्रतिशत के साथ परीक्षा पास की है। अनुज तामांग ने राजनीति विज्ञान में 93 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए स्कूल निदेशक लियोनार्ड सुब्बा व शिक्षकों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्कूल निदेशक ने यह कहा
स्कूल निदेशक लियोनार्ड सुब्बा ने बताया कि लुईस इंग्लिश स्कूल अपनी स्थापना के बाद से ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है तथा विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की नि:स्वार्थ शिक्षा और अभिभावकों के समर्थन और सहयोग ने विद्यार्थियों की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि स्कूल में आईएससी में दाखिले शुरू हो गए हैं और कक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दाखिले के लिए स्कूल से संपर्क कर सकता है।