तेज गति से आ रही स्कूल बस ने पैदल यात्री को कुचला
सन्मार्ग संवाददाता
मिदनापुर : बुधवार सुबह 7 बजे लापरवाही से वाहन चलाने की घटना में एक पैदल यात्री की मौत हो गई। दुर्घटना पूर्व मिदनापुर के महिषादल थाना अंतर्गत गाजीपुर में घटी। मृतक का नाम शेख फैजुल इस्लाम (48) बताया जाता है। कथित तौर पर स्कूल बस का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह शेख फैजुल इस्लाम नामक वह व्यक्ति अपनी बेटी के साथ बाजार जा रहा था। महिषादल गेंउखाली राज्य राजमार्ग पर महिषादल गर्ल्स कॉलेज के सामने एक निजी स्कूल वाहन ने नियंत्रण खो दिया और फैजुल और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी। स्थानीय निवासियों ने उन्हें बचाया और महिषादल के बसुलिया ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने फैजुल इस्लाम को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए महिषादल गेंउखाली राज्य राजमार्ग पर यातायात जाम हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया। दुर्घटना के बाद स्कूल बस का ड्राइवर फरार हो गया है लेकिन बस को पुलिस ने जब्त कर लिया। महिषादल पंचायत समिति के बिजली अधीक्षक शेख हाबू ने दावा किया कि वाहन का चालक संभवतः नशे में था इसी कारण यह दुर्घटना घटी। उन्होने कहा किं प्रशासन से निगरानी बढ़ाने का अनुरोध करूंगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए। महिषादल थाने के ओसी नाडुगोपाल बिश्वास ने बताया कि चालक की तलाश जारी है।
