हाथी के हमले में विद्यालय क्षतिग्रस्त

हाथी के हमले में विद्यालय क्षतिग्रस्त
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : हाथी के हमले से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित सुलकापाड़ा ग्राम पंचायत के बामनडांगा चाय बागान के टंडू टिजी थ्री प्राथमिक विद्यालय की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार काे देर रात पांच हाथियों का एक समूह क्षेत्र में प्रवेश कर स्कूल पर धावा बोल दिया। पांच हाथियों में दो बड़े और अन्य तीन छोटे थे। सूत्रों के अनुसाल हाथियों ने भोजन की तलाश में एक एक कर विद्यालय के चार श्रेणी कक्ष को क्षतिग्रस्त कर दिया। विद्यालय की दीवार गिरने से विद्यालय के अंदर रखी टेबल कुर्सी चेयर सहित अन्य सामग्री नष्ट हो गयी। इस घटना को लेकर विद्यालय के सह शिक्षक लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया अब तक विद्यालय में हाथियों ने 30 से अधिक बार हमला किया है। इस अवस्था में बच्चों को लेकर पढ़ाई लिखाई मुश्किल हो गयी है। विद्यालय में वर्तमान में 219 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद 2 जून से विद्यालय खुलने वाला है। इससे पहले वन विभाग और शिक्षा विभाग विद्यालय जरूरी पहल करें, हम यही चाहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in