गोवा नाइट क्लब अग्निकांडः मालिक सौरभ लूथरा का आया बयान, कहा- इस दुख की घड़ी में साथ हैं

‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिकों में से एक सौरभ लूथरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अग्निकांड को लेकर दुख व्यक्त किया।
गोवा नाइट क्लब अग्निकांडः मालिक सौरभ लूथरा का आया बयान, कहा- इस दुख की घड़ी में साथ हैं
Published on

पणजीः उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद इसके मालिकों में से एक सौरभ लूथरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दुख व्यक्त किया और कहा कि प्रबंधन शोक संतप्त और प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग प्रदान करेगा।

यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नाइटक्लब के 20 कर्मचारी और पांच पर्यटक शामिल हैं जिनमें से चार दिल्ली के थे।

बाद में कई एजेंसियों द्वारा की गई जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिनमें अग्निशमन विभाग की ओर से जारी किये जाने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) का कथित अभाव और उचित दस्तावेज के बिना लाइसेंस का जारी किया जाना शामिल है।

सौरभ लूथरा ने इंस्टा पर पोस्ट कर जताया दुख

आग लगने की घटना से संबंधित प्राथमिकी में सहमालिक गौरव लूथरा के साथ नामित सौरभ लूथरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया कि बर्च में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण दुखद जनहानि पर प्रबंधन ‘गहरा दुख’ व्यक्त करता है। सौरभ लूथरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘अपूरणीय दुःख और भारी संकट की इस घड़ी में प्रबंधन मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ अटूट एकजुटता के साथ खड़ा है और पूरी ईमानदारी से अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रबंधन यह भी पुष्टि करता है कि वह शोक संतप्त और प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग प्रदान करेगा, क्योंकि वे इस घोर पीड़ा और विपत्ति के दौर से गुजर रहे हैं।’’

क्लब को नहीं मिला था दमकल का एनओसी

आग लगने के बाद अग्निशमन अधिकारियों ने कहा था कि इस क्लब के पास कथित तौर पर अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एनओसी नहीं था और छोटे दरवाजों और उस तक पहुंचने वाले संकरे पुल के कारण लोगों का बचकर निकलना मुश्किल हो गया था। क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा था कि लूथरा परिवार को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in