
दक्षिण 24 परगना : सतगछिया के विधायक मोहन चंद्र नस्कर ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ सतगछिया के विष्णुपुर ब्लॉक टू के श्रीकृष्णपुर हाईस्कूल फुटबॉल मैदान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डायमंड के सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को स्वयं श्रीकृष्णपुर हाईस्कूल फुटबॉल मैदान में उपस्थित होकर अपने संसदीय क्षेत्र में गत 11 सालों से किये जा रहे विकास कार्यों का लेखा-जोखा 'नि:शब्द विप्लव' जारी करेंगे। सांसद के इस कार्यक्रम को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ ही डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र के लोगों का उत्साह चरम पर है।