

सन्मार्ग संवाददाता
कालियागंज : इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में कालियागंज के शिक्षा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कालियागंज शहर के सरला सुंदरी हाई स्कूल की छात्र मृण्मय बसाक ने 687 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को कालियागंज के सेठ कॉलोनी स्थित मृण्मय के घर पर उत्सव का माहौल बन गया। रायगंज के सांसद और कालियागंज सेठ कॉलोनी निवासी कार्तिक चंद्र पाल, सेठ कॉलोनी के बेटे मृण्मय के माध्यमिक विद्यालय में नौवां स्थान पाने की खबर से खुश होकर दौड़े। रायगंज के सांसद ने मृण्मय को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मृण्मय इसी तरह आगामी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाकर कालियागंज का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान हावड़ा हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल चिरंजीत दत्ता, स्कूल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष कमल घोष और विभिन्न शिक्षक मृण्मय के घर पर उपस्थित थे। मृण्मय ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनका इरादा खगोल विज्ञान का अध्ययन करना है। मुंबई के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय बसाक का कहना है कि सरला सुंदरी हाई स्कूल के शिक्षकों ने उनके बेटे की शिक्षा में बहुत मदद की है। मृण्मय के पिता ने कहा कि उनका बेटा भविष्य में अपनी इच्छानुसार पढ़ाई करेगा, जो भी उसे अपने लिए अच्छा लगेगा।