
हुगली : मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन और श्रीरामपुर के विधायक डॉ. सुदीप्त रॉय ने कहा कि शांतनु सेन के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है, उनके पास जो है, वह केवल एक सर्टिफिकेट है। तृणमूल नेता और राज्यसभा सांसद शांतनु सेन का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने दो साल के लिए सस्पेंड किया है। अब वे डॉक्टर की हैसियत से भी निलंबित हो गए हैं। शांतनु ने इस फैसले को चुनौती देते हुए पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा, हाई कोर्ट में जाना उनका अधिकार है, वे जा सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस ने शांतनु सेन को पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया था।