'साजिद खान ने घर बुलाया, कहा कपड़े उतारो'

नवीना बोले ने लगाया आरोप
'साजिद खान ने घर बुलाया, कहा कपड़े उतारो'
Published on

मुंबई : कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों का सामना कर चुके साजिद खान पर टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने संगीन आरोप लगाए हैं। नवीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साजिद ने एक बार उन्हें घर बुलाया था और उनसे कपड़े उतारने को कहा था। नवीना ने साजिद खान को एक 'घिनौना आदमी' बताया और याद किया कि कैसे उन्होंने, इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर महिलाओं का अपमान किया। निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए नवीना बोले ने बताया कि साजिद खान ने उन्हें तब बुलाया था जब वह 'हे बेबी' पर काम कर रहे थे।

उन्होंने याद करते हुए कहा, 'आप सोच भी नहीं सकते हैं कि जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं बहुत उत्साहित थी और फिर उन्होंने सचमुच कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अपने लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती हो, मुझे देखना है कि तुम कितनी कंफर्टेबल हो। मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैडरैग्स में काम किया था।' नवीना ने बताया कि यह मुलाकात साजिद खान के ऑफिस में नहीं बल्कि उनके घर पर हुई थी। नवीना ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा... क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है तो इसमें क्या दिक्कत है। किसी तरह मैं वहां से निकलने में कामयाब रही और उसके बाद उसने मुझे कम से कम 50 बार फोन किया होगा, मुझसे पूछते हुए कि मैं क्यों नहीं आ रही हूं, मैं कहां पहुंची हूं।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in