‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज : मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 2025 की सबसे प्रतीक्षित

‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज : मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 2025 की सबसे प्रतीक्षित

अहान पांडेय और अनीत पड्डा की जोड़ी ने मचाया धमाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मुंबई : यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और निर्देशक मोहित सूरी की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने टाइटल ट्रैक के रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म, जो 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर रही है।

मोहित सूरी का 5 साल का संजोया खजाना:
निर्देशक मोहित सूरी ने खुलासा किया कि ‘सैयारा’ का एल्बम उनके पिछले पांच वर्षों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा, “मुझे नए कंपोजर्स और गायकों से मिलना, उनकी धुनें इकट्ठा करना पसंद है, जैसे कुछ लोग किताबें संजोते हैं। ‘सैयारा’ का एल्बम मेरे विचारों, गीतों और धुनों का संग्रह है, जो मैंने बड़ी सावधानी से तैयार किया है।”

टाइटल ट्रैक में कश्मीरी प्रतिभाओं का जलवा:
‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक म्यूजिक के जादूगर तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस गाने के साथ दो नए कश्मीरी कलाकारों—फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी—की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है। मोहित ने तनिष्क का आभार जताते हुए कहा, “उनके जरिए मुझे फहीम और अर्सलान जैसे टैलेंटेड कलाकारों से मिलने का मौका मिला।” यह गाना इतना भावपूर्ण है कि इसे सुनते ही दर्शक इसके दीवाने हो रहे हैं।

अहान और अनीत की ताजगी भरी जोड़ी :
फिल्म में अहान पांडेय हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं, जबकि अनीत पड्डा, जो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ से चर्चा में आई थीं, फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी। दोनों की केमिस्ट्री को टीजर में ही खूब सराहा गया है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘आशिकी 2’ की याद दिलाने वाला बता रहे हैं।
यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की यह पहली साझेदारी है, जो एक इमोशनल और तीव्र प्रेम कहानी लेकर आ रही है। YRF के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित यह फिल्म रोमांस के शौकीनों के लिए एक खास तोहफा साबित होने वाली है। मोहित ने कहा, “हम चाहते थे कि यह डेब्यू फिल्म एक ताजगी भरा रोमांटिक एल्बम दे, जो दर्शकों के दिलों में बरसों तक रहे।”

18 जुलाई को सिनेमाघरों में धूम:
‘सैयारा’ का टीजर पहले ही दर्शकों को भावुक कर चुका है, और अब टाइटल ट्रैक ने उत्साह को दोगुना कर दिया है। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक यशराज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है: https://www.instagram.com/reel/DKbVALnIain/?igsh=czZxMW9hbmVmMzhw

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in