सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे साबले

30 वर्ष के साबले पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14.18 सेकेंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे
सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे साबले
Published on

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी 3000 मीटर स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले चीन के शियामेन में 26 अप्रैल को होने वाली सत्र की पहली डायमंड लीग में भाग लेंगे जिसमें मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के सूफियाने अल बक्काली भी खेलेंगे। पेरिस ओलंपिक और विश्व चैॆंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता कीनिया के अब्राहम किबिवोत भी इसमें नजर आयेंगे जिन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में साबले को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। साबले पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग फाइनल के बाद पहली बार खेल रहे हैं। डायमंड लीग फाइनल में वह आठ मिनट 17.09 सेकेंड का समय निकालकर नौवे स्थान पर रहे थे। 30 वर्ष के साबले पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14.18 सेकेंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे। वह पेरिस ओलंपिक के टाइमिंग के आधार पर सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। वह कोच्चि में 21 से 24 अप्रैल तक होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे जो कोरिया में अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में चयन के लिये आखिरी टूर्नामेंट है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एशियाई चैंपियनशिप में चयन के लिये सभी खिलाड़ियों का फेडरेशन कप में खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसमें उन्हें ही छूट मिली है जो विदेश में प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं या अभ्यास कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in