WTC Final से पहले SA के कप्तान बवुमा हुए चोटील

WTC Final से पहले SA के कप्तान बवुमा हुए चोटील

कोहनी में लगी है चोट
Published on

नई दिल्ली - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा संभाल रहे हैं। लेकिन फाइनल से ठीक दो महीने पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके कप्तान बावुमा कोहनी की चोट का शिकार हो गए हैं।

चोट के कारण होना पड़ा मैच से बाहर

सूत्रों के मुताबिक, बावुमा को साउथ अफ्रीका की डिविजन-1 डे सीरीज के फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेना था, जहां वह केपटाउन लॉयंस टीम के साथ खेलते। मगर चोट के चलते उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, लेकिन इस समय पर चोट लगना साउथ अफ्रीका के लिए चिंता का विषय बन गया है, खासकर इतने अहम फाइनल से पहले।

कई बार चोट के शिकार हुए हैं बावुमा

टेम्बा बावुमा पहले भी कई बार चोटों से जूझ चुके हैं। साल 2022 में उनकी बाईं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसकी वजह से वे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में रन लेने के दौरान उन्हें उसी कोहनी में दोबारा चोट लग गई थी। यही नहीं, इस चोट की वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। बावुमा ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी, और तब से अब तक उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है।

बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 2014 में किया था डेब्यू

टेम्बा बावुमा ने 2014 में साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 63 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 3606 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1847 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनके खाते में 670 रन हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in