रुपया ने सुबह के कारोबार में की कुछ प्रगति

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 91.90 पर पहुंच गया।
रुपया
रुपया
Published on

मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से सुधरा और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 91.90 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार भारतीय मुद्रा में तेज सुधार को मजबूत डॉलर और निवेशी निवेशकों की निकासी ने सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.89 पर खुला और शुरुआती सौदों में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 91.87 तक मजबूत होने के बाद 91.90 पर कारोबार कर रहा था। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त दर्ज की। रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 91.99 के अपने सबसे निचले स्तर पर स्थिर बंद हुआ था। इससे पहले 23 जनवरी को रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 92 के अब तक के सबसे निचले स्तर को छुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.48 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.50 प्रतिशत गिरकर 69.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

रुपया
बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की सूची में बदलाव की मांग की

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in