बदरीनाथ जा रही मिनी बस अलकनंदा में गिरी, 3 की मौत और 9 लापता

बस रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच अनियंत्रित होकर उफनाई नदी में समा गयी
26061-pti06_26_2025_000129b
हताहतों को निकालते एसडीआरएफ के बचावकर्मी-
Published on

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ जा रही एक मिनी बस गुरुवार को रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच अनियंत्रित होकर उफनाई अलकनंदा नदी में समा गयी जिससे उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा नौ अन्य लापता हो गये।

बस में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के 20 श्रद्धालु सवार थे

पुलिस ने बताया कि हादसा रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच घोलतीर गांव के पास सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। हादसे के समय 31 यात्रियों की क्षमता वाली मिनी बस में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं और चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया कि तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद हो गये हैं और हादसे में आठ लोग घायल हैं । उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गये

बचाव दलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन में सवार कुछ श्रद्धालु पहाड़ी पर ही छिटक कर घायल हो गये थे जिन्हें उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। बस नदी में समाकर लापता हो गयी। राहत एवं बचाव कार्यों में नदी का तेज बहाव चुनौती बना हुआ है लेकिन बचाव दल लगातार श्रद्धालुओं की खोजबीन में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर एक संदेश में उन्होंने कहा कि पुलिस तथा एसडीआरएफ सहित अन्य एजेंसियों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है। धामी ने कहा कि वह निरंतर स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in