पाक गोलाबारी में मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी : उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा
पाक गोलाबारी में मृत लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी : उमर
Published on

जम्मू (जे के ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शनिवार को घोषणा की।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को सीमा के पार 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पिछले 4 दिन में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामूला सेक्टरों में पड़ोसी देश की गोलाबारी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त और 19 ग्रामीणों की मौत हो गयी। इन 19 लोगों में से 12 लोगों की मौत बुधवार को पुंछ में हुई, जबकि शुक्रवार को उरी व पुंछ में दो अन्य लोगों की जान चली गयी।

इसके अलावा शनिवार सुबह पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गयी गोलाबारी के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। मेरी सरकार अपने लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।’ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से साझा किए गए पोस्ट में कहा गया है कि हालांकि कोई भी मुआवजा किसी प्रियजन को खोने की भरपाई नहीं कर सकता और न ही परिवार को हुए आघात पर मरहम लगा सकता, लेकिन समर्थन और एकजुटता के संकेत के रूप में, सभी मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम शोक की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in