5 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा रॉक्सी सिनेमा का पुनरुद्धार

रॉक्सी सिनेमा हॉल
रॉक्सी सिनेमा हॉल
Published on

क्रेडाई कोलकाता ने केएमसी के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षरजल्द चालू किया जायेगा पुनरुद्धार का काम

सन्मार्ग संवाददाता

काेलकाता : महानगर के ऐतिहासिक रॉक्सी सिनेमा का पुनरुद्धार किया जायेगा। इसके लिए रियल एस्टेट डेवलपर्स बॉडी क्रेडाई कोलकाता ने कोलकाता नगर निगम के साथ मिलकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। बताया गया कि रॉक्सी सिनेमा के पुनरुद्धार कार्य में 5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जल्द ही पुनरुद्धार कार्य चालू किया जायेगा। न्यू मार्केट इलाके के लिए एक लैंडमार्क 127 साल पुराने रॉक्सी सिनेमा के लिए यह नये जीवन के समान होगा। अब पुनरुद्धार की राह पर, इस हेरिटेज बिल्डिंग का कायापलट किया जायेगा जो इसे एक नया जीवन प्रदान करेगी।

इंटीरियर रिकंस्ट्रक्शन करवायेगा क्रेडाई

क्रेडाई कोलकाता द्वारा मुख्य तौर पर रॉक्सी सिनेमा हॉल का इंटीरियर रिकंस्ट्रक्शन करवाया जायेगा। केएमसी के मार्गदर्शन और अनुमोदन के तहत, कार्य को कार्यान्वित करने के लिए एक सिटी बेस्ड आर्किटेक्चर फर्म को नियुक्त किया गया है। सिनेमा के हेरिटेज दर्जे को ध्यान में रखते हुए, भवन की आयु, नाजुकता और सौंदर्य के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। एक बार जब आउटर पार्ट का आवश्यक सिविल कार्य केएमसी द्वारा पूरा कर लिया जाता है, तो क्रेडाई कोलकाता के कार्यक्षेत्र को आर्किटेक्चर फर्म द्वारा संभाला जाएगा, जिसके निष्पादन के दौरान, केएमसी निरंतर चल रहे जीर्णोद्धार का निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेगा।

शहर के हेरिटेज को बरकरार रखना अहम पहल : फिरहाद हकीम

कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, ‘शहर के हेरिटेज को पुनर्स्थापित करने के लिए यह एक बहुत ही अहम पहल और सराहनीय है जिसके लिए क्रेडाई कोलकाता आगे आया है।’ क्रेडाई कोलकाता के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ पंसारी ने कहा, ‘हम न केवल नए विकास कार्यों में निवेश करते हैं, बल्कि अपने शहर की विरासत और बीते युगों की स्थापत्य विरासत के संरक्षण की भी परवाह करते हैं। इसलिए, क्रेडाई कोलकाता रॉक्सी सिनेमा जैसी हेरिटेज बिल्डिंग की प्रतिष्ठा को बहाल करने के लिए आगे आया है।’

एक नजर रॉक्सी सिनेमा के इतिहास पर

रॉक्सी सिनेमा की शुरुआत एक ओपेरा हाउस के रूप में हुई थी। 1940 के दशक की शुरुआत में इसे सिनेमाघर में बदल दिया गया। हॉल में ऊंची रेलिंग थी, लेकिन इस रूपांतरण के दौरान मंच की ऊंचाई कम कर दी गई। 1941 में इस थिएटर में पहली फिल्म अशोक कुमार अभिनीत ‘नया संसार’ प्रदर्शित हुई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अशोक कुमार अभिनीत ‘किस्मत’ (1943) देखने इस थिएटर में आए थे जो रॉक्सी में 108 हफ़्तों तक चली थी। वर्ष 2005 में इसके मालिकों ने थिएटर का जीर्णोद्धार किया। 2011 में, कोलकाता नगर निगम ने थिएटर को ज़ब्त कर लिया क्योंकि थिएटर मालिकों ने लीज़ समझौते के नवीनीकरण का बकाया नहीं चुकाया था।

रॉक्सी सिनेमा की विशेषताएं

हॉल में एसी टावर, डाल्बी डिजिटल साउंड और एक 2के प्रोजेक्शन सिल्वर स्क्रीन है। हॉल में 730 लोगों के बैठने की क्षमता है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in