तीस्ता नदी के किनारे से सड़ी-गली लाश बरामद

तीस्ता नदी के किनारे से सड़ी-गली लाश बरामद
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मालबाजार : तीस्ता नदी के किनारे से सड़ी-गली अवस्था में एक शव बरामद किया गया है। यह घटना माल ब्लॉक के बागराकोट ग्राम पंचायत के सोनाली चाय बागान से सटे इलाके की है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से सिक्किम के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन शुरू हो गया है। ऐसे ही हालात में मंगलवार को क्रांति ब्लॉक के चेंगमारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में तीस्ता नदी के किनारे से एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। बुधवार को एक और शव तीस्ता नदी के किनारे से मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीस्ता नदी की तेज धारा में बहकर मैदान की ओर आ गए हैं। संभवतः यह शव भी उन्हीं में से किसी का हो सकता है। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। इधर सिक्किम में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए वायु सेना सक्रिय हो

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in