

जयपुरः सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले रोहित शर्मा ने बिल्कुल ‘हिटमैन’ शैली में शतकीय पारी खेलकर गुलाबी शहर के क्रिकेटप्रेमियों के लिये क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शानदार तोहफा दिया। इस मुकाबले को देखने के लिये 20000 से ज्यादा लोग स्टेडियम में जमा थे और सभी के लिये वजह सिर्फ एक थी ..रोहित शर्मा।
रोहित ने अपने कैरियर का 37वां लिस्ट ए शतक जमाते हुए 93 गेंदों में 155 रन बनाये। इस पारी में उनके शानदार पूल, हवाई शॉट्स और स्वीप शॉट देखने को मिले।
ऐसा लग रहा था कि लोग अपने पसंदीदा गायक के कन्सर्ट में आये हैं जो एक के बाद एक हिट गाने सुना रहा है। बीसीसीआई के निर्देश, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने खुद को साबित करने की चाह या स्टार संस्कृति खत्म करने की मुख्य कोच की ख्वाहिश, इन सबसे परे यह दिन अपने हीरो को खेलते देखने आये प्रशंसकों के नाम था। स्टेडियम से रवाना होने तक रोहित के बल्ले से निकले 18 चौके और नौ छक्के उन्हें संतुष्ट करने के लिये काफी थे।
गंभीर किधर है, देख रहा है ना।
सप्ताह के बीच में सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर सुबह नौ बजे से भीड़ लगी थी । स्टेडियम करीब 80 प्रतिशत भरा हुआ था। लोग नौकरी से छुट्टी लेकर और छात्र कॉलेज छोड़कर मैदान पर जमा थे। स्टेडियम के भीतर ‘मुंबईचा राजा रोहित शर्मा’ और ‘दाल बाटी चूरमा, रोहित शर्मा सूरमा’ के नारे सुनाई दे रहे थे। जब दर्शकों को पता चला कि मुंबई फील्डिंग कर रही है तो हर किसी की जुबां पर एक ही दुआ थी कि सिक्किम की टीम जल्दी आउट हो जाये ताकि उन्हें रोहित की बल्लेबाजी देखने को मिले। रोहित के धुर समर्थकों ने यह नारा भी लगाया कि ‘ गंभीर किधर है, देख रहा है ना।’
सिक्किम ने सात विकेट पर 236 रन बनाये। मुंबई की पारी के दौरान लोग खेल विकास परिषद की इमारत की छत पर चढ गए थे। रोहित ने जैसे ही क्रांति कुमार की गेंद पर स्क्वेयर में पहला शॉट खेला, दर्शकों के शोर से आसमान गूंज उठा। रोहित ने सिक्किम के अनुभवहीन गेंदबाजों के सामने 62 गेंद में शतक और 91 गेंद में 150 रन बनाये। वह क्रांति कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे।
18 चौके और नौ छक्के
मुंबई ने सिक्किम को विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त दी। सिक्किम ने मुंबई के सामने 50 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य रखा, इसके जवाब में मुंबई ने रोहित की तूफानी पारी की बदौलत मात्र 30.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा कुल 155 रन बनाये और मात्र 94 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 18 चौके और नौ छक्के लगाये।
12 हजार से अधिक दर्शक रोहित को देखने पहुंचे
यह मजेदार बात है कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए कोई टिकट नहीं था। फ्री इंट्री थी। माना जा रहा था कि पांच-सात हजार लोग मैच देखने आयेंगे। लेकिन आंकड़ा दोगुना हो गया। मैच शुरू होने से पहले ही हजारों लोग स्टेडियम में जम चुके थे। जैसे जैसे दिन बढ़ता गया, दर्शकों की संख्या और बढ़ती गई। अनुमानतः 12000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में थे। ये सभी रोहित को ही देखने के लिए आये थे। एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक दर्शक कह रहा है- गंभीर देख रहा है रोहित का जलवा। जाहिर ये दर्शक एक तरह से गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को चिढ़ा रहे थे जिन्हे्ं लेकर कहा जाता है कि रोहित पर पहले दबाव देकर टेस्ट में संन्यास कराया, उसके बाद फिर एकदिवसीय मैचों से कप्तानी से हटा दिया।
सबसे तेज शतक बनाया
बहरहाल रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी की और केवल 62 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह उनका सबसे तेजी से बनाया हुआ शतक है। रोहित ने इससे पहले 63 गेंदों पर शतक लगाया था जो अफगानिस्तान के साथ एकदिवीय मैच में था। रोहित ने अपने शतक में आठ छक्के और नौ चौके लगाये।
शतक बनाते ही पूरे स्टेडियम में शोर
रोहित शर्मा जब फील्डिंग कर रहे थे तभी भी जयपुर के दर्शक रोहित-रोहित चिल्ला रहा थे। यहां तक कहते हुए सुना गया-रोहित को बॉल दो। रोहित जब शतक के करीब पहुंचे तो स्टेडियम उल्लास से भर गया। जैसे ही स्वीप कर रोहित ने चौका लगाया और अपना शतक पूरा किया तो चारों से तालियों की गूंज और रोहित-रोहित का शोर उठने लगा। रोहित ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन भी किया। एक तरह से बिना पैसे का पैसा वसूल वाला आज जयपुर में मामला दिखा।