

मुंबई - आईपीएल में जब भी मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होते हैं, तो मुकाबला बेहद रोमांचक हो जाता है। इस प्रतिद्वंद्विता में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने खास तौर पर इस मैचअप में रनों का अंबार लगाया है।
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जिनका कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। रोहित ने आईपीएल में KKR के खिलाफ 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 के पहले दो मुकाबलों में वह बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के तीसरे मैच में, जब टीम KKR से भिड़ेगी, तो उनके पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का बड़ा मौका होगा।
कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चाहे ईडन गार्डन्स हो या वानखेड़े, रोहित ने कोलकाता के खिलाफ कई बार शानदार पारियां खेली हैं। आईपीएल में मुंबई और कोलकाता के बीच हुए मैचों में वह अब तक 954 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 128.05 का रहा है। अब वह इतिहास रचने के बेहद करीब हैं, अगर वह आज के मुकाबले में 46 रन और जोड़ते हैं, तो MI vs KKR मैचअप में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि "हिटमैन" इस बड़ी उपलब्धि को हासिल कर पाते हैं या नहीं।
मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे निचे
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का अब तक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। अब मुंबई इंडियंस के फैंस को उम्मीद होगी कि वह तीसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करें, जिससे टीम अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर सके। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस अकेली ऐसी टीम है, जिसने अब तक कोई जीत दर्ज नहीं की है, और इसी वजह से वह तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।