डकैती गिरोह का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी  जोनल मितुन कुमार दे प्रेस कांफ्रेस  को संबोधित करते हुए
डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जोनल मितुन कुमार दे प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए
Published on

डायमंड हार्बर : डायमंड हार्बर पुलिस के एसओसी की टीम और उस्ती थाने की पुलिस ने फरवरी माह में उस्ती शंकरपुर बस स्टैंड के पास एक सरकारी बैंक के सीएसपी शाखा, टोलाहाट के एक सीएसपी और सोनारपुर की एक आभूषण दुकान में डकैती के मामले के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को ओडिशा के कोल्लापुर जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियुक्तों को ट्रांजिड रिमांड पर डायमंड हार्बर ले आई है। इसके बाद अभियुक्तों के कब्जे से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण और नकद 40 हजार रुपये बरामद किये गये हैं। आभूषण का वजन करीब 1 किलो से अधिक है। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जोनल मितुन कुमार दे ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबाेधित करते हुए यह जानकारी दी। आगे उन्होंने कहा कि यह गिरोह बहुत स्मार्ट तरीके से लूट और डैकती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। जांच के दौरान पता चला कि इस गिरोह ने टोलाहाट थानांतर्गत एक बैंक की सीएसपी शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा गिरोह ने सोनारपुर के चंपाहाटी में एक आभूषण दुकान में आभूषण को लूटने के बाद उसे उस्ती थानांतर्गत संग्रामपुर इलाके के एक घर में छिपा कर रख दिया था। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in