सागर में टूटा नदी तटबंध, लोगों में हाहाकार

लोगों ने की स्थायी कंक्रीट नदी बांध निर्माण की मांग
सिंचाई विभाग ने बांध की मरम्मत का काम शुरू किया
सिंचाई विभाग ने बांध की मरम्मत का काम शुरू किया
Published on

काकद्वीप : पूर्णिमा के दौरान सागर के कशतल्ला में नदी का तटबंध टूटने से गांव में काफी मात्रा में जल प्रवेश कर गया जिससे लोगों में आतंक का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 150 फीट क्षेत्र ढह गया। जानकारी के अनुुसार कुछ दिन पहले भूस्खलन स्थल से थोड़ी दूरी पर एक बांध टूट गया था। क्षेत्र के लोग नदी बांध के बार-बार टूटने से भयभीत हैं। बांध के पास रहने वाले निवासियों ने अपना सामान अन्यत्र ले जाना शुरू कर दिया है। निवासियों ने कहा कि यदि बांध की शीघ्र मरम्मत नहीं की गई तो न तो धान के खेत बचेंगे और न ही पान के पत्ते। सिंचाई विभाग ने दोपहर बांध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। सागर ब्लॉक के एक अधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग को युद्ध स्तर पर बांध की मरम्मत करने को कहा गया है। आने वाले दिनों में सिंचाई विभाग की ओर से स्थायी नंदी बांध बनवाया जाएगा।

लोगों ने की स्थायी कंक्रीट नदी बांध निर्माण की मांग

बार-बार बांध टूटने से नाराज निवासियों ने कंक्रीट बांध की मांग की है। निवासियों के एक वर्ग ने बांध की मरम्मत के काम में भी बाधा डाली। उनका कहना है कि हर बार तटबंध टूट जाता है। नाममात्र का काम हो रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में हमें अपनी जमीन से हाथ धोना पड़ेगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in