ऋतुराज ने जड़ा अपना पहला खूबसूरत शतक, छक्का मारने में हुए आउट

ऋतुराज ने जड़ा अपना पहला खूबसूरत शतक, छक्का मारने में हुए आउट

रायपुर में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका के साथ जूसरे वनडे मैच में ऋतुरात ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
Published on

रायपुरः भारत के उभरते बल्लेबाज 28 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में अपना पहला शतक जड़ दिया है। रायपुर में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका के साथ जूसरे वनडे मैच में ऋतुरात ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

ऋतुराज गायकवाड़ चार नंबर पर ऐसे समय बल्लेबाजी करने आये थे जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत को एक अच्छी साझेदारी की जरूर थी। ऐसे समय में एक तरफ विराट कोहली तो दूसरी छोर पर गायकवाड़ ने संभल कर खेलते हुए भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच दिया। ऋतुराज कहीं से भी नहीं लग रहे थे कि वह युवा बल्लेबाज हैं और उनके पास वनडे मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है।

हालांकि शतक के कुछ देर बाद ही गायकवाड़ छक्का मारने के प्रयास में आउट हो गये। उन्होंने कुल 105 रन बनाये। वह इससे कुछ निराश दिखाई दिये। लेकिन यह जरूर है कि उन्होंने भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। भारत तब ढाई सौ के ऊपर रना बना चुका है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in