

कोलकाता: KIFF (कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के बाद अब नजरें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) पर टिक गयी हैं। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 12वें संस्करण ने अपने आधिकारिक चयन की पहली सूची जारी कर दी है।
इस सूची में कुल 25 फिल्मों को स्थान मिला है, जिनमें 9 फीचर फिल्में और 16 नॉन-फीचर फिल्में शामिल हैं। फेस्टिवल 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक जोधपुर के मिराज सिनेमा, ब्लूसिटी मॉल में आयोजित होगा। इस वर्ष RIFF का थीम है— सिनेमास्थान: योर लेंस, आवर राजस्थान।
चयनित फीचर फिल्मों में अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री 'डांस ऑफ शिवा', राजस्थानी फिल्म 'बींदनी नंबर 1', हिंदी फिल्में 'रघुवीरम' और 'द लास्ट लेटर', बांग्ला-हिंदी फिल्म 'चेक-इन चेक-आउट', राजस्थानी फिल्म 'ओमलो', बांग्ला फिल्म 'लॉस्ट वर्ल्ड 2020' और कोरियन-अमेरिकन फिल्म 'वेलकम टू वेगास' शामिल हैं।
विशेष आकर्षण है अमेरिका-भारत-फ्रांस की को-प्रोडक्शन फीचर फिल्म 'द ग्रेट डिपार्चर', जिसमें जेवियर सैमुअल और सोनल सहगल मुख्य भूमिका में हैं। नॉन-फीचर श्रेणी में हिंदी, बांग्ला, मराठी, गुजराती, तमिल, राजस्थानी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को स्थान मिला है।
इनमें 'मनु', 'लॉर्ड्स सिग्नल', 'अनारस', 'द प्रेयर', 'राजस्थान की रूह' और भारत-जर्मनी-पोलैंड की फिल्म 'J' जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं। RIFF के फाउंडर और फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि उद्घाटन समारोह 31 जनवरी को होगा, जबकि भव्य समापन और पुरस्कार समारोह 4 फरवरी को मेहरानगढ़ किले में आयोजित किया जाएगा। फिल्में भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गयी है।