सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद अब साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामाने आया है। इस संबंध में आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने अपना बयान दिया है। आरजी कर पीड़िता के पिता ने कहा कि सरकार कुछ नहीं करेगी। ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है, सभी मामलों में यह सरकार की लापरवाही है। वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी को अभी तक न्याय नहीं मिला है। मुख्य दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारी बेटी के मामले में भी अगर प्रयास किया जाता तो असली दोषियों को पकड़ा जा सकता था। उन्हेंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं, ताकि असली अपराधी पकड़े जाएं और उन्हें सजा मिल सके।