वार्ड 17 में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक

सातों मतदान केंद्रों की रिपोर्ट साझा की गई
वार्ड 17 में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : वार्ड संख्या 17 में प्रस्तावित उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को दक्षिण अंडमान के उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग ऑफिसर, उपचुनाव, वार्ड संख्या 17 ने की। बैठक में 8 फरवरी 2026 को निर्धारित उपचुनाव के मद्देनज़र मतदान केंद्रों की तैयारियों, चुनावी नियमों और आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने बैठक के दौरान सातों मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति और वहां किए गए व्यवस्थाओं की रिपोर्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की। इसके साथ ही उन्होंने आदर्श आचार संहिता और अन्य महत्वपूर्ण चुनावी निर्देशों की जानकारी दी। प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों और शंकाओं का रिटर्निंग ऑफिसर ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से अपील की कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान सहयोग बनाए रखें और निर्वाचन से जुड़े सभी नियमों, मानकों और प्रक्रियाओं का पूर्ण रूप से पालन करें।

रिटर्निंग ऑफिसर ने विशेष रूप से मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदाताओं की सुविधा और मतगणना की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में निष्पक्षता और समय पर मतदान सुनिश्चित करना हर दल और उम्मीदवार की जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के साथ मिलकर सभी चुनावी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा प्रबंध, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की कार्यप्रणाली और मतदाता सूची की शुद्धता पर विस्तार से चर्चा की। राजनीतिक दलों ने सुनिश्चित किया कि वे अपने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।

इस बैठक का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाना था। रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी दलों और उम्मीदवारों को याद दिलाया कि सहयोग और अनुशासन के साथ चुनाव संपन्न कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in