

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : उत्तर एवं मध्य अंडमान के उपायुक्त 8 मई को सुबह 9:00 बजे से डिगलीपुर तहसील कार्यालय में राजस्व शिविर न्यायालय का आयोजन करेंगे। शिविर का उद्देश्य उपविभाजन मामलों के निपटान में तेजी लाना तथा डिगलीपुर तहसील के अधिकार क्षेत्र में लंबित विभिन्न राजस्व संबंधी मामलों का समाधान करना है। भूमि उपविभाजन के अनसुलझे मामलों या अन्य राजस्व संबंधी मुद्दों वाले नागरिकों से शिविर में उपस्थित होने तथा त्वरित प्रक्रिया एवं समाधान की सुविधा के लिए सभी प्रासंगिक दस्तावेज लाने का आग्रह किया गया है। जिला प्रशासन ने शिविर के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय जन भागीदारी एवं सहयोग का आह्वान किया है। उपविभाजन मामलों से संबंधित प्रश्नों के लिए आवेदकों को डिगलीपुर के तहसीलदार से संपर्क करने की सलाह दी गयी है।