

कोलकाता - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नियुक्ति रद्द किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार उनकी वेतन सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है और अब उन्हें वापस काम पर लौट जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने की अपील
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन शिक्षकों से काम पर लौटने की अपील की है, जो अपनी नौकरी जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके वेतन की सुरक्षा करेगी और उनके साथ खड़ी है। यह बयान ममता ने ऐसे समय में दिया है जब शिक्षक भर्ती में कथित गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। इसके बाद बड़ी संख्या में शिक्षक सड़कों पर उतर आए हैं और अपनी नौकरी और भविष्य को लेकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
शिक्षकों की क्या है मांग ?
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में 26,000 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। इस फैसले के बाद राज्य में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूल सर्विस कमीशन के मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि आयोग यह साफ-साफ बताए कि किन लोगों को मेरिट के आधार पर नियुक्त किया गया और किनकी बहाली रिश्वत देकर करवाई गई थी।