

फेरारगंज में जल व सड़क की समस्याओं पर एलपीडब्ल्यूडी से हस्तक्षेप की मांग
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : फेरारगंज ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-1 के सदस्य सुजीत समाद्दार ने फेरारगंज क्षेत्र में लंबित एवं अत्यंत आवश्यक नागरिक कार्यों को लेकर अंडमान लोक निर्माण विभाग से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा गया, जिसका नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय बैरागी ने किया। श्री विजयपुरम स्थित अंडमान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को संबोधित लिखित ज्ञापन में सुजीत समाद्दार ने अनिकेत कुएं की रिंग की जर्जर एवं अस्थिर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जल संरचना के सुचारु संचालन और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका तत्काल सुधार आवश्यक है। उन्होंने फेरारगंज स्कूल जाने वाली सड़क की खराब स्थिति का भी उल्लेख किया, जिससे छात्रों, शिक्षकों और आम जनता को असुविधा तथा सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाली आवाजाही को देखते हुए सड़क की शीघ्र मरम्मत अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन में बीच डेरा डैम में लगे इंजन के खराब होने का मुद्दा भी उठाया गया, जिससे निर्बाध जल प्रबंधन और आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके त्वरित सुधार की मांग की गई। इसके अलावा फेरारगंज में जल संसाधनों के संवर्धन से संबंधित रुकी हुई परियोजना को पुनः आरंभ करने का भी अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि डीबीआरएआईटी की टीम द्वारा पूर्व में मूल्यांकन कर रिपोर्ट ग्राम पंचायत को सौंपी गई थी, जिसमें लगभग 20,000 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की क्षमता वाले दो संभावित जल स्रोतों की पहचान की गई थी। वार्ड सदस्य ने जनहित में इन सभी कार्यों के समयबद्ध निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील की।