
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पीएचडी चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के वेस्ट बंगाल चेप्टर ने मजबूत भागीदारी के साथ क्षेत्रीय विकास की दिशा में पहल करने का निर्णय लिया है। शनिवार को उद्योगपतियों, व्यापारियों और अन्य भागीदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यहां गौरतलब है कि इस चेंबर का 120 वर्षों का गौरवशाली इतिहास है। पीएचडीसीसीआई की क्षेत्रीय उपस्थिति को जताने और पूर्वी भारत को औद्योगिक रूप से संबद्ध बनाने की दिशा में यह मिल का एक पत्थर साबित होगा।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन, पीएचडीसीसीआई के वेस्ट बंगाल चेप्टर के चेयरमैन विनोद दुगर, को-चेयरमैन संजय थापा, सीईओ व सेक्रेटरी जनरल डॉ.रणजीत मेहता और चेंबर के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल डॉ. जतिन्दर सिंह की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विनोद दुगर ने कहा कि वेस्ट बंगाल चेप्टर इस क्षेत्र के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने को समर्पित है। यहां गौरतलब है कि व्यापार, उद्योग और उद्यमियों के विकास की दिशा में पीएचडीसीसीआई एक प्रेरक शक्ति के रूप में वर्षों से काम करती आई है। देश हो या विदेश यह जमीनी स्तर पर काम करती है। करीब डेढ़ लाख मध्यम और लघु उद्योगों तक इसकी पहुंच है।