उपराष्ट्रपति चुनाव : रेड्डी ने नामांकन दाखिल किया

यह चुनाव भारत की अवधारणा की पुष्टि के लिए जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे : रेड्डी
21081-pti08_21_2025_000044b
बी सुदर्शन रेड्डी नामांकन पत्र दाखिल करते हुए-
Published on

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया और कहा कि यह चुनाव एक ऐसे भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि के लिए है, जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे, असहमति का सम्मान किया जाये और संस्थाएं स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से लोगों की सेवा करें।

खरगे, सोनिया, राहुल, पवार मौजूद थे

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राकांपा(एसपी) प्रमुख शरद पवार, सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत, माकपा सांसद जॉन ब्रिटास सहित कई विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये गये

नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये गये हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, द्रमुक के तिरुचि शिवा सहित करीब 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक और अनुमोदक हस्ताक्षर किये हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in