

बेंगलुरू- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी। आरसीबी का लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार संध्या 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।
जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार पर होगी नजर
आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपक पर हराकर शानदार शुरूआत की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हालांकि बल्लेबाजों की मददगार है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है। छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं।
कोहली और साल्ट की साझेदारी पार करा सकती है RCB की नैया
कोहली और साल्ट पिछले दो मैचों में 95 और 45 रन की साझेदारी कर चुके हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ रबाडा अब तक 14 पारियों में से 4 बार कोहली को आउट कर चुके हैं। इन सब के बीच यह देखना मजेदार होगा की कल बाजी कौन मारता है।