राशन डीलर्स ने कहा-हर परिस्थिति के लिए हम हैं तैयार

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 30 जून को खाद्य भवन के सामने देंगे धरना
rationdealers
Published on

कोलकाता : भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर जो भी परिस्थितियां सामने आयेंगी, हम उसके लिए तैयार हैं। राशन डीलर्स अपनी सेवा ऐसे ही देते रहेंगे। कहीं कोई समस्या नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने राशन का उचित भंडारण किया है अतः स्थितियां ऐसी नहीं हैं कि लोग राशन इकट्ठा करें। इस पर भी अगर कोई जमाखोरी करता है तो यह बहुत गलत बात होगी। एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन व ऑल इंडिया डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव विश्वंभर बासु ने उक्त बातें कहीं। इस दिन विवेकानंद सभागार में हुई एक बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं। कारण यह है कि अब भी राशन वितरण में ईपीओएस मशीन में नेटवर्क या सर्वर की परेशानी बनी हुई है जिससे राशन नहीं दे पाने पर डीलर्स को ग्राहकों के विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रति क्विंटल हमें 95 रुपया कमीशन राज्य सरकार से मिलता है मगर वह भी समय पर नहीं मिल रहा है। इस स्थिति में इस महीने अगर इसका पूरा भुगतान नहीं होता है तो हम 30 जून को खाद्य भवन के सामने धरना देंगे। डीलर्स के कमीशन बढ़ाने होंगे। इन मांगों को सामने रखकर पूरे देश से डीलर्स प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर अपनी मांगों को सामने रखेंगे। साथ ही जुलाई में संबंधित मंत्रालयों का घेराव भी डीलर्स करेंगे। यहां बता दें कि राज्य में लगभग 20 हजार राशन डीलर्स हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in