

मुंबई : ‘बिग बॉस 7’ में नजर आ चुके अभिनेता एजाज खान पर एक महिला ने बलात्कार के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप हैं कि एजाज खान ने शादी और रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में कास्ट करने का झांसा देते हुए महिला से जबरदस्ती संबंध बनाए। मालूम हो कि एजाज खान के खिलाफ पहले ही शो ‘हाउस अरेस्ट’ के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप में शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार, महिला ने चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि एजाज खान ने ‘उन्हें हाउस अरेस्ट’ शो को होस्ट करने का ऑफर दिया था। शूटिंग के दौरान एजाज खान ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और फिर बाद में अपने घर ले गए, जहां उन्होंने 25 मार्च को महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। महिला का दावा है कि एजाज खान ने कई बार उनके साथ जबरदस्ती की है।
एजाज ने उनसे कहा था कि उनके धर्म में 4 शादियां करने की इजाजत है, ऐसे में एजाज उनकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 63, 64 (2एम), 69 और 74 के तहत शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत करने वाली महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है।