बलात्कार के अभियुक्तों को कड़ी सजा मिले : तृणमूल

बलात्कार के अभियुक्तों को कड़ी सजा मिले : तृणमूल
Published on

कोलकाता : साउथ कोलकाता लाॅ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक बलात्कार की वारदात की तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी निंदा करने के साथ ही अभियुक्तों के लिए कठोरतम सजा की मांग की है। शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य की शिशु व महिला विकास और समाज कल्याण विभाग की मंत्री और तृणमूल की वरिष्ठ नेता डॉ. शशि पांजा ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं पूरे देश में होती हैं। कुछ लोग इसे संस्कार कहते हैं लेकिन दूसरे राज्यों की तरह बंगाल में किसी बलात्कारी को माला, फूल और मिठाई से सम्मानित नहीं किया जाता। सबको पता है कि किस राज्य में ऐसा होता है, कौन सी राजनीतिक पार्टी ऐसा करती है। पीड़ित छात्रा के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है। हमलोग चाहते हैं कि अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं उन्होंने भाजपा, माकपा तथा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ऐसे मामलों में बोलने का हक नहीं है। वे महिला अत्याचार मामले में चारों ओर से घिरे हैं। बंगाल में महिला अत्याचार के मामले में कार्रवाई हाेती है। यहां अभियुक्त को माला नहीं पहनाया जाता है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं का शरीर राजनीति का युद्धक्षेत्र नहीं है। भाजपा महिलाओं का सम्मान करे इसे लेकर राजनीति ना करें। शशि पांजा ने यह भी कहा कि अपराजिता बिल को अभी तक कानून नहीं बनने दिया गया है। बीजेपी क्यों नहीं इस बिल को लेकर सिफारिश करती है? क्यों नहीं राष्ट्रपति से इस बिल के लिए अपील करती है ? तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि तीनों अभियुक्तों को कठोर से कठोरतम दंड मिले। साथ ही बीजेपी और सीपीएम पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है। वे महिला अत्याचार मामले में चारों ओर से घिरे हैं। यहाँ कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ महिला अत्याचार के आरोप हैं।

अभियुक्त की तस्वीरों को लेकर शशि ने यह कहा :

अभियुक्त का टीएमसीपी से कनेक्शन होने का विपक्ष आरोप लगा रहा है तथा कई नेताओं के साथ तस्वीरे में भी सामने आयी हैं। शशि पांजा ने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरबान में झांककर देखे। आपकी सरकार जहां जहां चल रही है, कितने यौन उत्पीड़न होते हैं, कितने अभियुक्त को 12 घंटे में गिरफ्तार किया जाता है। वहीं अभियुक्त की तस्वीर वाले मामले में शशि पांजा ने कहा कि तस्वीर लेने का ट्रेंड है अगर इससे अभियुक्त का तृणमूल से सम्पर्क साबित हाेता है तो भाजपा के पास बहुत सारे उदाहरण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम और अमित शाह के पास भी अभियुक्त खड़े थे। अगर यह कोई सम्पर्क स्थापित करने का प्रमाण है तो वह सच है तो यह भी सच है!

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in