किशोरी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार

rape
Published on

बशीरहाट : बशीरहाट के मिनाखां थाने की पुलिस ने किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में अभियुक्त पड़ोसी युवक राकेश मंडल को गिरफ्तार कर गुरुवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के परिवारवालों का आरोप है कि पड़ोसी होने के कारण राकेश का उनके घरवालों व बेटी के साथ बातचीत थी। बुधवार को घरवाले किसी काम से बाहर गये थे जिसकी जानकारी राकेश को थी। आरोप है कि उसने किशोरी को बहाने से घर से बाहर बुलाया और उसे निर्जन स्थान पर घसीट ले गया। उसने किशोरी से बलात्कार किया और उसे मारा पीटा। उसे धमकाया। इससे वह किशोरी डर से चुप रही मगर घर लौटने पर परिवारवालों को किशोरी की अवस्था को देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने उससे कारण पूछा। आखिरकार पीड़िता ने अभियुक्त की करतूत उन्हें बतायी जिस पर देर रात ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी। मिली शिकायत पर पुलिस ने थाना इलाके में अभियान चलाकर अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in