

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : पार्टी में बुलाने का जाल बिछाकर एक किशोरी से सामूहिक बलात्कार की घटना को केंद्र कर नदिया के हांसखाली में तनाव फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार हांसखाली की निवासी एक किशोरी को पार्टी करने के लिए बगुला स्थित एक घर में बुलाया गया था। उसका आरोप है कि वहां उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। हांसखाली थाने की पुलिस ने मिली शिकायत पर शुक्रवार को 5 अभियुक्त युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे पार्टी में बुलाने वाले कुछ युवकों को वह पहले से जानती थी। बुधवार रात उन युवकों ने उसे बगुला इलाके में एक घर में बुलाया था। जब वह वहां पहुंची तो अभियुक्तों ने उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि मिली शिकायत पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें कुछ कॉलेज छात्र भी हैं। फिलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के समय घर में कोई और मौजूद था या नहीं। पांचों अभियुक्तों को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की अपील पर कोर्ट ने दो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत का निर्देश दिया जबकि बाकी तीन को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात जिस घर में पार्टी चल रही थी, उसके मालिक से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। इससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे सभी घटनास्थल पर पीड़िता के बताये गये समय पर एक साथ मौजूद थे या नहीं। इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस दौरान कोई वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग या मैसेज में कोई सबूत तो नहीं है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।