Ranya Rao की मुश्किले बढ़ी, तीसरी बार भी कोर्ट ने...

रान्या राव के घर से करोड़ों रुपये के सोने और कैश की बरामदगी हुई थी
Ranya Rao की मुश्किले बढ़ी, तीसरी बार भी कोर्ट ने...
Published on

नई दिल्ली - गोल्ड स्मगलिंग मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की मु​श्किले बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने रान्या की जमानत याचिका को तीसरी बार खारिज कर दिया है। बीते दिनोंं उन्हें 12.56 करोड़ रुपये के गोल्ड की स्मगलिंग के मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया था। इससे पहले 14 मार्च को भी कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। आपको बता दें कि रान्या राव को 3 मार्च को केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था।

पुलिस ने जतिन नामक व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार

रान्या की गिरफ्तारी के बाद राजस्व निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए बल्लारी के एक सोने के व्यापारी साहिल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि उसने रान्या द्वारा तस्करी किए गए सोने को बेचने में उसकी मदद की थी। रान्या की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली तो वहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के जेवर और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए। अब पुलिस इस स्मगलिंग नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की पहचान करने में जुट गई है।

क्या कहना है रान्या के पिता का ?

रान्या के पिता रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से पुरी तरह अलग कर लिया है। रामचंद्र का कहना है कि उनकी बेटी ने चार महीने पहले जतिन हुक्केरी नामक एक व्य​क्ति से शादी कर ली थी और तब से उनके बीच कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें काफी बड़ा झटका दिया है। रामचंद्र राव ने आगे कहा कि अगर रान्या ने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in